जोधपुर.दो महीने से अधिक समय के क्लोजर के बाद मंगलवार रात करीब दो बजे इंदिरा गांधी कैनाल का पानी आखिरकार जोधपुर (Water of Indira Gandhi Canal reached Kaylana) पहुंच गया. हालांकि शहर में अभी भी अगले कुछ दिन तक 72 घंटे के अंतराल से ही जलापूर्ति होगी, जब तक की कायलाना का जलस्तर बढ़ नहीं जाता. इसके बाद ही शहर में नियमित जलापूर्ति होगी फिलहाल यह क्रम जारी रहेगा.
21 मार्च को इंदिरा गांधी नहर में मरम्मत के चलते क्लोजर किया गया था. यह क्लोजर 28 मई को समाप्त होना था. लेकिन इस बीच नहर का एक और हिस्सा टूट गया, जिसकी वजह से क्लोजर की अवधि 3 दिन और बढ़ गई. ऐसे में अब 65 दिनों के बाद नहर में पानी की आवक हुई है.
65 दिन बाद कायलाना में पहुंचा इंदिरा गांधी कैनाल का पानी पढ़े.बीकानेर में पानी की किल्लत, शहर में जलापूर्ति अब 72 घंटे में एक बार
1 सप्ताह तक नहीं होगी पानी की नियमित आपूर्ति:जिला प्रशासन की मानें तो अभी 1 सप्ताह तक शहर में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं होगी. गुरुवार और शुक्रवार को एक बार फिर से शट डाउन किया जाएगा. इस दौरान जलस्तर बढ़ने के बाद ही पानी की नियमित सप्लाई की जाएगी. बता दें कि इंदिरा गांधी के मुख्य नहर के मदासर प्वाइंट से जोधपुर तक के लिए 200 किलोमीटर लंबी राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल बनाई गई है. इसके कैनाल से ही जोधपुर तक (Peoples faced problems during canal closure in Jodhpur ) पानी आता है.
क्लोजर से बढ़ी परेशानी:जोधपुर शहर नहर के पानी पर पूरी तरह से निर्भर है. हर वर्ष इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर होता है और क्लोजर के दौरान अंतिम छोर के रहवासियों को पाने की सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. इस बार पाली को भी जोधपुर से ही पानी दिया जा रहा है. ऐसे में शहर में पानी की कटौती ज्यादा हुई है. जिसके चलते लोगों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि आने वाले समय में क्लोजर की परेशानी को समाप्त करने के लिए नई योजना बन चुकी है.