राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेल में खेलः फलोदी उप कारागृह में बंदी के साथ मारपीट, नशीले पदार्थ की पार्टी का वीडियो वायरल - जोधपुर जेल प्रशासन

जोधपुर के फलोदी उप कारागृह में बंदियों के साथ मारपीट और नशीले पदार्थ का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जेल में बंद कैदी कैलाश ने जेलर की मिलीभगत से अपराधियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बंदी ने पुलिस थाने में शिकायत भी दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

jodhpur viral video,  viral video in jodhpur,  जोधपुर वायरल वीडियो,  jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  फलोदी उप कारागृह
जेल प्रशासन ने नहीं की पुष्टि

By

Published : Jul 31, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:11 PM IST

जोधपुर.कैदियों के पास मोबाइल और नशे की सामग्री मिलने के मामले जोधपुर सेंट्रल जेल में समय-समय पर सामने आते रहे हैं. इस बीच ताजा मामला जिले के फलोदी उप कारागृह में सामने आया है. जहां फलोदी जेल में बंद बंदी कैलाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में बंदी ने जेल में अफीम, शराब परोसने का आरोप लगाया है. साथ ही नशे के बदले में राशि नहीं देने पर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों से दूसरे बंदियो की पिटाई करने का आरोप भी लगाया है.

बंदी के साथ मारपीट और नशीले पदार्थ की पार्टी का वीडियो वायरल

पीड़ित बंदी ने जेलर की मिलीभगत से अपराधी अशोक और अन्य बदमाशों से उस पर ब्लेड से हमला करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप लगाया है कि जेलर की मिलीभगत से फलोदी जेल में शराब और अफीम की पार्टी आये दिन चलती रहती है.

पढ़ेंःराजस्थान सियासी संग्राम: कांग्रेस विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी, 3 चार्टर प्लेन बुक

वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया. साथ ही जेल प्रशासन ने मामले में जांच करने के निर्देश भी दिए है. हालांकि इस संबंध में फलोदी पुलिस में शिकायत दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details