राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति गुलाब सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गुलाब सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार शाम को सोशल मीडिया और दूसरी जगह पर उनके इस्तीफे की अफवाह चल रही थी. लेकिन अफवाह के कुछ ही देर बाद उनके द्वारा दिए गए इस्तीफे की प्रति सामने आ गई.

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया अपने पद से इस्तीफा

By

Published : Aug 1, 2019, 2:26 AM IST

जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गुलाब सिंह चौहान के इस्तीफे का कारण सभी जानना चाहते थे. अब उनके इस्तीफे की प्रति सामने आने के बाद लोगों की जिज्ञासाओं को उत्तर मिल चुका है. कुलपति ने त्यागपत्र में निजी एवं स्वास्थ्य कारणों को अपने इस्तीफे का कारण बताया है.

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया अपने पद से इस्तीफा

वहीं लोगों का मानना है कि इस इस्तीफे का कारण राज्य सरकार द्वारा हाल ही में कुलपतियों को हटाने को लेकर बनाया गया नया कानून है. क्योंकि गुलाब सिंह चौहान की नियुक्ति गत भाजपा सरकार के कार्यकाल के अंतिम समय में हुई थी. ऐसे में माना जा रहा था कि सरकार उनको बदल सकती है. उससे पहले ही प्रोफेसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: MDM अस्पताल के दो वार्डों को मानव सेवा ट्रस्ट ने गोद लिया

गुलाब सिंह चौहान ने महामहिम राज्यपाल के नाम अपना त्यागपत्र सौंपा है. लेकिन अब ये देखना होगा कि त्यागपत्र मंजूर होता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details