जोधपुर.शहर के एक युवा ने एक युवती से प्यार किया, घर से भाग कर उससे शादी भी की लेकिन इसके बाद भी प्यार परवान नहीं चढ़ा तो उसने सोमवार देर रात अपने हाथ की नसें काट कर जान दे दी. मरने से पहले लक्ष्मण ऊर्फ लकी ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमें अपनी पूरी कहानी लिखी. उसने अंत में अपने माता पिता को लेकर भी चार लाइन लिखी जिसमें कहा कि आप ने मुझे सब कुछ दिया लेकिन मैं आपको कुछ नहीं दे सका आपका नालायक बेटा मुझे माफ करना. लक्ष्मण के पिता जोधपुर पुलिस में ही कार्यरत है उनका रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल अभी परिजनों ने रिपोर्ट नही दी है.
एक छोटी सी लव स्टोरी: शहर के भदवासिया क्षेत्र निवासी लक्ष्मण उर्फ लक्की ने उसी इलाके में रहने वाली कविता उर्फ ट्विंकल से प्यार किया. लंबे समय तक दोनों की दोस्ती रही. पिछले साल दोनों घर से भाग गए उत्तर प्रदेश के कानपुर में जाकर 15 अप्रैल को विवाह भी कर लिया लेकिन ट्विंकल के घर वालों ने लक्ष्मण को स्वीकार नहीं किया. वो उसे लेकर अहमदाबाद चले गए. अपनी पत्नी को लेने लक्ष्मण भी अहमदाबाद गया. जहां लड़की के घरवालों से उसका झगड़ा भी खूब हुआ. नाराज घर वालों ने अपनी बेटी को लकी के साथ नहीं विदा नहीं किया. यहां तक की पुलिस के सामने लड़की ने गलत बयानी भी कर दी.
टूट गया लकी: अपनी पत्नी को न भेजे जाने से लक्ष्मण परेशान हो गया. वो वापस जोधपुर आ गया. वो पूरी तरह से टूट गया था. अपनी पत्नी की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया तो सोमवार को आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने एक सुसाइड पोस्ट डाला (man commits suicide after failed marriage). भावनात्मक पोस्ट में उसने लिखा कि मैं जिसके लिए जिंदा था जब वो ही नहीं आ रही है (pyar mein dhoka) तो मैं जिंदा रह कर क्या करूंगा?