जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर तंज कसा है. शेखावत ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान गंभीर अपराधों के जाल में लगातार घिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पर हम सबको आपके साफ सुथरे और सच्चे बयान की हमेशा प्रतीक्षा है, लेकिन इन अपराधों पर आपकी मौन स्वीकृति से जनता में भय है. कुछ तो कीजिए.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हमेशा राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं. कई बार उन्होंने लगातार ट्वीट कर व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया है. हाल ही में प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत एक बार फिर मुखर हैं.
नगरीय विकास मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, मेट्रो लुक के प्रोजेक्ट पर होगी चर्चा...
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है. खास तौर से जोधपुर में जेडीए के मार्फत चल रहे प्रोजेक्ट और नए प्रोजेक्ट जिनकी आवश्यकता है, इसको लेकर नगरीय विकास मंत्री का दौरा होगा. संभवतः यह दौरा शुक्रवार शाम को शुरू हो सकता है. इसको लेकर जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने जेडीए में विभिन्न ऐजेंसी से जुड़े अधिकारियेां की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-पंचायत चुनाव: बाड़मेर दौरे पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, चुनावी जनसभाओं में मोदी सरकार पर साधा निशाना
शर्मा ने बताया कि जोधपुर को मेट्रो लुक मिले इसके लिए कौन से प्रोजेक्ट अहम होंगे, इसको लेकर नगरीय विकास मंत्री के साथ चर्चा होगी. इसके अलावा वर्तमान में जो कार्य चल रहे हैं, उनका वे मुआयना भी करेंगे. इसके अलावा इन प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों के साथ बैठक भी करेंगे.
गौरतलब है कि राज्य विधानसभा बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर को लेकर कई घोषणाएं की थी, लेकिन कोरोना के चलते ज्यदातर घोषणाएं कागजों में रह गई. खास तौर से जोधपुर में एलिविटेड रोड बनाने के लिए डीपीआर बनाई गई, जिसके आधार पर सरकार इसे अंतिम रूप देगी. इस पर धारीवाल अधिकारियों के साथ इसकी भौतिकता पर मंथन करेंगे. इसके अलावा जेडीए की कॉलोनियों को विकसित करना और शहर के अन्य प्रोजेक्ट देखेंगे.