जोधपुर.स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शेरगढ़, भोपालगढ़, फलोदी और श्रीमाधोपुर में कानून-व्यवस्था की नाकामी हर जगह साफ दिखाई देती है.
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CM पर किया कटाक्ष, कहा- मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार सुनाई नहीं देता
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने ट्वीट (Tweet) के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जोधपुर तो आपका गृह क्षेत्र है मुख्यमंत्री जी! क्या यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार आपको दिखाई नहीं देता.
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहा कि जोधपुर तो आपका गृह क्षेत्र है मुख्यमंत्री जी! क्या यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार आपको दिखाई नहीं देता. आपने भले ही आंखें और कान बंद कर लिए हों, लेकिन न तो आमजन और न ही मैं इन विषयों पर चुप रहेंगे. जवाब देना होगा महोदय, कार्रवाई करनी पड़ेगी, काम करके दिखाना पड़ेगा. क्या पुलिस को दिखता नहीं कि इन घृणित कृत्यों का पैटर्न एक सा है? क्या थानों में सिर्फ ऐसे प्रकरणों की एफआईआर दर्ज होने की प्रतीक्षा की जाती रहेगी? क्या पुलिस सक्रिय होकर संभावित वारदात को रोकने का प्रयास भी करेगी? राज्य सरकार का कानून-व्यवस्था का दावा समझ से परे है.