राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: बजरी खनन को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, फायरिंग में युवक को लगी गोली

जोधपुर में मंगलवार को बजरी खनन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई और फायरिंग भी की गई. फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.

Gravel mining in jodhpur,  Rajasthan News
बजरी खनन को लेकर आपस में भिड़े दो गुट

By

Published : Apr 13, 2021, 8:43 PM IST

जोधपुर.जिलेकेनिकटवर्ती खेजडली ग्राम में मंगलवार को बजरी खनन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग भी की गई. फायरिंग से एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह लहुलूहान हो गया.

बजरी खनन को लेकर आपस में भिड़े दो गुट

पढ़ें-व्यवसायी आत्महत्या मामले में परिजनों ने नहीं उठाया शव, आज प्रशासन के साथ होगी वार्ता

वहीं, दोनों पक्षों में भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बजरी खनन में काम आने वाले वाहन जेसीबी और डंपर से एक-दूसरे पर हमला किया गया. इसमें एक जेसीबी भी टूट गई जबकि एक डंपर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय एक जेसीबी को नदी में भी गिरा दिया गया. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक संघर्ष बजरी भरने को लेकर हुआ.

जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष बजरी के काम में लिप्त हैं. इन पर अवैध बजरी परिवहन और खनन के मामले भी दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि एक गुट का व्यक्ति हाल ही में जेल से छूट कर आया है. उसे मंगलवार को दूसरे पक्ष की ओर से खेजडली क्षेत्र में बजरी खनन की जानकारी मिली तो हमले के लिए पहुंच गए. यह संघर्ष फायरिंग होने से खूनी संघर्ष में बदल गया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. एसीपी बोरोनाडा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि दोनों पक्षों के पारिवारिक अदावत हैं. पहले भी कई मुकदमे आपस में दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बजरी खनन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसमें गोली लगने से अनोप नामक युवक घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details