जोधपुर. जिले के भीतरी इलाकों में 1 माह से ज्यादा समय से कर्फ्यू चल रहा है. ऐसे में दुकानों में सामान रखा खराब हो रहा है. इसी के चलते व्यापारियों की मांग है कि उन्हें कम से कम आधे घंटे के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. जिससे की वे अपनी दुकानों की सार संभाल कर सकें.
सामान की देखरेख के लिए व्यापारियों ने की आधे घंटे के लिए दुकान खोलने की मांग इस मांग को लेकर बीते कई दिनों से व्यापारी कलेक्टर से मिल रहे हैं. कलेक्टर ने कुछ लोगों को इसके लिए अनुमति भी दी. लेकिन सोमवार को सोजती गेट के भी व्यापारी शहर के इलाके के व्यापारियों के साथ पहुंचे और अंदर जाने की मांग करने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
पढ़ें:उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की तकरार का वीडियो वायरल
पुलिस का कहना था कि जिन्हें पास मिला है, उन्हें अनुमति मिलेगी. जबकि व्यापारियों का कहना है कि हमारी दुकान में सामान खराब हो रहा है. ऐसे में हम एक बार अपनी दुकान खोलना चाहते हैं. इसके अलावा जरूरी कागजात, चेक बुक वगैरह भी निकालना है. बाद में डीसीपी ने हस्तक्षेप कर आधे घंटे की अनुमति दिलवाई और टुकड़ों-टुकड़ों में व्यापारियों को दुकान खोलने के लिए कहा गया. अब व्यापारी बारी-बारी अपनी दुकानें खोल कर सार संभाल कर सकेंगे.