राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों के व्यापारियों की मांग पूरी, दुकान खोलने के लिए मिला आधा घंटा - jodhpur lockdown news

जोधपुर के भीतरी इलाके में 2 महीने से भी ज्यादा वक्त से कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसके कारण लंबे समय से बंद दुकानों में सामान खराब हो रहा है. जिसकी सार संभाल के लिए व्यापारियों ने कुछ देर के लिए दुकान खोलने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद उन्हें बारी-बारी से कुछ देर के लिए दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है.

jodhpur traders news, jodhpur traders demand news
jodhpur traders demand news

By

Published : May 11, 2020, 8:19 PM IST

जोधपुर. जिले के भीतरी इलाकों में 1 माह से ज्यादा समय से कर्फ्यू चल रहा है. ऐसे में दुकानों में सामान रखा खराब हो रहा है. इसी के चलते व्यापारियों की मांग है कि उन्हें कम से कम आधे घंटे के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. जिससे की वे अपनी दुकानों की सार संभाल कर सकें.

सामान की देखरेख के लिए व्यापारियों ने की आधे घंटे के लिए दुकान खोलने की मांग

इस मांग को लेकर बीते कई दिनों से व्यापारी कलेक्टर से मिल रहे हैं. कलेक्टर ने कुछ लोगों को इसके लिए अनुमति भी दी. लेकिन सोमवार को सोजती गेट के भी व्यापारी शहर के इलाके के व्यापारियों के साथ पहुंचे और अंदर जाने की मांग करने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

पढ़ें:उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की तकरार का वीडियो वायरल

पुलिस का कहना था कि जिन्हें पास मिला है, उन्हें अनुमति मिलेगी. जबकि व्यापारियों का कहना है कि हमारी दुकान में सामान खराब हो रहा है. ऐसे में हम एक बार अपनी दुकान खोलना चाहते हैं. इसके अलावा जरूरी कागजात, चेक बुक वगैरह भी निकालना है. बाद में डीसीपी ने हस्तक्षेप कर आधे घंटे की अनुमति दिलवाई और टुकड़ों-टुकड़ों में व्यापारियों को दुकान खोलने के लिए कहा गया. अब व्यापारी बारी-बारी अपनी दुकानें खोल कर सार संभाल कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details