जोधपुर. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जोधपुर के प्रसिद्ध मिर्ची बड़े की बिक्री शुरू हो गई है. दो दिन पहले जालौरी गेट स्थित प्रसिद्ध दुकान के बाहर बल्लियां लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ इसकी अनदेखी करती रही. यह फोटो किसी ने राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को ट्वीट की तो उन्होंने जोधपुर के जालौरी गेट स्थित मिर्ची बड़े की दुकान का फोटो रिट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे इस तरह के उत्पाद को प्रमोट करने की आवश्कयता है जिससे लोग ज्यादा से ज्याद पसंद करें.
साथ ही उन्होंने जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह को भी ट्वीट करते हुए लिखा कि कभी साथ मिलकर खाते हैं भाई साहब. चूंकि पर्यटन मंत्री हाल ही में केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का समर्थन कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने राजगढ सीआई के आत्महत्या प्रकरण में भी भाजपा की तरह सीबीआई जांच की मांग कर दी. ऐसे में विश्वेन्द्र सिंह की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताना राजनीतिक गलियारे में चर्चा बन गया.