लूणी (जोधपुर).तीन दिन पहले सरपंच चुनाव में आपसी रंजिश के चलते निकटवर्ती दाईपड़ा गांव में भोमाराम की हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. झंवर थाना पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मारपीट के दौरान घायल बुजुर्ग की मौत थानाधिकारी परमेश्वरी देवी ने बताया, 30 तारीख की रात को सरपंच चुनाव की रंजिश के चलते भोमाराम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. उसके बाद उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को भोमाराम की मौत हो गई. इस मामले में झंवर थाना पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस पर पुलिस ने दिनेश, सरवन राम, प्रेम और पोकर राम को बुजुर्ग के साथ मारपीट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज
बता दें, दाईपड़ा गांव में रहने वाले भोमाराम भील की पुत्रवधू रेशमा देवी और रतनाराम भील के बेटे चंद्राराम ने गत वर्ष सरपंच का चुनाव लड़ा था. इसमें दोनों ही चुनाव हार गए थे. जबकि इसमें तीसरा उम्मीदवार मंगलाराम भील चुनाव जीत गया था. इस हार के बाद भोमाराम और रतनाराम के परिवार में रंजिश हो गई थी. हालांकि, दोनों ही आपस में रिश्तेदार भी हैं, इनमें तकरार चल रही थी
यह भी पढ़ें:शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बेटे ने मां के साथ की मारपीट, इलाज के दौरान मौत
रतनाराम की दादी होली के अवसर पर 30 मार्च को भोमाराम के घर पर ठहरी हुई थी. तब रात के समय शराब के नशे में रतनाराम के परिवार के कुछ सदस्य दिनेश, रतनाराम, श्रवणराम, पप्पाराम, सुरजाराम और कालकी देवी सहित अन्य लोग भोमाराम के घर पर पहुंचे. भोमाराम के दरवाजा खोले जाने पर इन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया. सिर में लगे लाठियों के वार से वह मौके पर ही ढेर हो गया. बाद में सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात को संभाला.