राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भामाशाह द्वारा बनाए गए स्कूल के गेट को तोड़ने पर ग्रामीणों में रोष, कलेक्टर से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जोधपुर के बालेसर में जीयाबेरी गांव में एक भामाशाह द्वारा सरकारी स्कूल में कराए गए कार्य को गांव के कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया. लोगों ने रोष प्रकट करते हुऐ जिला कलेक्टर एंव एसपी से मिलकर दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.

जोधपुर न्यूज, जोधपुर बालेसर न्यूज, Jodhpur News, Jodhpur Balesar News

By

Published : Sep 1, 2019, 2:29 AM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के जीयाबेरी गावं में एक भामाशाह द्वारा सरकारी स्कूल में लगाये गये मुख्य द्वार की पोल एंव प्याऊ को गावं के कुछ लोगों द्वारा तोड़ने के मामलें को लेकर समाज के लोगों ने रोष प्रकट किया. जिसके तहत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और एसपी से मिलकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

जोधपुर के बालेसर में स्कूल का मेन गेट एंव प्याऊ तोडा

बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के जीयाबेरी गावं निवासी भामाशाह घेवरराम पुत्र कोलाराम को गावं के लोगों ने स्कूल में भामाशाह के रूप में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया तो उसने ग्राम पंचायत एंव स्कूल के प्रधानाचार्य से अनुमती प्रमाण पत्र लेकर 5 लाख रूपये की लागत से गावं के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल का मुख्य द्वार के पोल और बच्चों के पानी पीने के लिए प्याऊ बना दिया.

यह भी पढ़ें- अजमेरः बेटे के कान का दर्द ठीक नहीं होने पर पिता ने किया अस्पताल में हंगामा

इसको लेकर भामाशाह घेवरराम को बालेसर उपखंड स्तर पर एवं स्थानीय विद्यालय में 15 अगस्त को सम्मानित भी किया गया. मगर गांव के कुछ लोगों को यह बात अखरी और गावं के प्रेमसिंह पुत्र भवंरसिंह, रावलसिंह पुत्र प्रेमसिंह, भगवानसिंह पुत्र प्रेमसिंह, श्रवणसिंह पुत्र मोहनसिंह, पेहंपसिंह पुत्र रामसिंह, रावलसिंह पुत्र करणसिंह, भोजराजसिंह पुत्र धूडसिंह, बहादुर सिंह पुत्र भैरूसिंह, नकतसिंह पुत्र भवंरसिंह, कर्णसिंह पुत्र हीरसिंह सहित 10-15 जने एकत्रित होकर आये एंव जेसीबी की सहायता से स्कूल का मुख्य द्वार एंव प्याऊ हटा दिया.

यह भी पढ़ें- अजमेरः जेल में भूख हड़ताल के बाद दो कैदियों की तबीयत बिगड़ी...अस्पताल में भर्ती

इस पर इन सभी के खिलाफ बालेसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है मगर पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली के कारण सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुऐ. इसको लेकर समाज में रोष व्याप्त है. इसको लेकर समाज के लोगों ने जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुराहित एंव एसपी राहुल बारहठ से मिलकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मागं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details