जोधपुर. प्रदेश में सूर्य देव की तपिश लगातार बरकरार है. पाकिस्तान से आ रही हवाओं ने तापमान में बढ़ोतरी (Rajasthan Weather Update) कर दी है. सूर्य देव की तपिश के बीच तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. अप्रैल के महीने में जून-जुलाई का तापमान लोगों को सहन करना पड़ रहा है. राज्य के 22 से अधिक जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. पाकिस्तान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के चलते प्रदेश में दिन-ब-दिन सूर्य देव के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. इसके साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान में सूर्यनगरी के रूप में विख्यात जोधपुर में गत वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में 37 से 38 डिग्री औसत तापमान था. लेकिन इस वर्ष यह तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. हालात यह है कि सुबह 11 बजे ही तेज गर्मी का अहसास होने लगाता है. मौसम विभाग के मानें तो पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं के चलते ऐसे हालात बने हैं. क्योंकि अरब सागर से हवाओं को नमी नहीं मिल रही है. आने वाले 4 से 5 दिन ऐसे ही हालात रहेंगे.
पढ़ें.चूरू प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर, येलो अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा आगामी दिनों में मौसम
गर्मी के कारण 12 बजे तक सड़कें सूनीःहालात यह है कि दोपहर 12 बजे के बाद ही सड़कें सूनी होने लगती हैं. लोग छांव ढूंढते नजर आते हैं. जोधपुर घूमने आने वाले लोग भी इस तन झुलसा देने वाली गर्मी से काफी परेशान हैं. दिन ने चलने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रहे हैं लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल पेय की तलाश में नजर आते हैंं.
पर्यटक भी हुए हलकानः गर्मी का पारा अप्रैल में ही मई-जून का एहसास करा रहा है. तेज गर्मी के कारण पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाले पर्यटक भी अब दोपहर में जाने से कतराने लगे हैं. जोधपुर, अजमेर, जयपुर जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाले पर्यटक भी खासे परेशान नजर आने लगे हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक शीतल पेय का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं.