जोधपुर. गांव में नशे व बाल विवाह के खिलाफ मुहिम चलाने के प्रयास में परेशान आरटीआई कार्यकर्ता ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आत्महत्या की धमकी दे (RTI activist threatens suicide) दी. शुक्रवार शाम को आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिलने आए युवक ने लोगों को बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो आज उसका अंतिम दिन होगा. सूचना पर उदयमंदिर थाना पुलिस सर्किट हाउस पहुंची और युवक को समझाबुझा कर अपने साथ ले गई.
जिले के भोजासर थाना क्षेत्र के मानेवड़ा गांव निवासी घेवरराम विश्नोई ने बताया कि वह लंबे समय से गांव में नशे का विरोध करता रहा है. जिसको लेकर समाज के लोग उसके खिलाफ हो गए. पुलिस को सूचना दी तो उसे परेशान किया गया. आरोप है कि नरेगा के भ्रष्टाचार की शिकायत की तो भी उसका विरोध किया गया. इसी तरह से बाल विवाह रूकवाने के लिए सूचित किया गया तो उसके साथ मारपीट की गई. उसे एक नशामुक्ति केंद्र में बंद करवा दिया. परिजन उसे 15 हजार रुपए देकर छुड़ाकर लाए.