राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरजेएस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, महिलाओं का दबदबा, अंजली जाणु रही टॉपर

सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें कुल 71 महिलाओं और 49 पुरुष अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी गई है.

By

Published : Aug 30, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 5:42 PM IST

Civil Judge Cadre Direct Recruitment Results
सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा परिणाम

जोधपुर.सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का (RJS Exam Result) अंतिम परिणाम मंगलवार दोपहर जारी कर दिया गया है. रजिस्ट्रार परीक्षा की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी परिणाम में टॉप 10 में से 8 स्थान पर महिलाओं ने बाजी मारी है. ओबीसी एनसीएल वर्ग की अंजली जाणु 214 अंकों के साथ टॉपर रही हैं. हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से 20 से 27 अगस्त 2022 तक साक्षात्कार आयोजित करने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट पर परिणाम जारी करते हुए 120 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसके (Rajasthan Civil Judge Cadre Direct Recruitment) साथ ही वर्गवार कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गई है. चयन सूची में सामान्य की कट ऑफ 179.5, सामान्य विधवा के लिए 164.5 और तलाकशुदा के लिए 159, अनुसूचित जाति के लिए 149, अनुसूचित जनजाति के लिए 147.5, ओबीसी एनसीएल के लिए 163.5, एमबीसी एनसीएल के लिए 141 तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 167.5 रही है.

पढें. चित्तौड़गढ़ की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, वेबसाइट पर देखें परिणाम

50 फीसद से ज्यादा पदों पर महिलाओं का चयन: आरजेएस परीक्षा में कुल 120 पदों में से 71 पदों पर महिलाओं का चयन हुआ. वहीं 49 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. गौरतलब है कि सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के कुल 120 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 22 जुलाई 2021 को विज्ञप्ति जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे. वर्ष 2020 के 89 पद और वर्ष 2021 के 31 पदों को मिलाकर कुल 120 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

Last Updated : Aug 30, 2022, 5:42 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details