राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#JeeneDo: मजदूरी के लिए बंगाल से लाया जोधपुर, दुष्कर्म कर अनैतिक काम में डाला...मामला दर्ज - rape in jodhpur

#JeeneDo: जोधपुर जिले में एक युवती ने इस्तगासे के जरिए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jodhpur latest news, rape in jodhpur
JeeneDo

By

Published : Aug 12, 2021, 2:22 PM IST

जोधपुर.जिले केकुड़ी भगतासनी थाना में एक युवती ने न्यायालय के मार्फत अपने साथ नाबालिग अवस्था में दुष्कर्म किए जाने और उसके बाद उसे अनैतिक कार्यों में डालने को लेकर मामला दर्ज करवाया है. कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस के अनुसार युवती ने न्यायालय के मार्फत पेश किए गए इस्तगासा में बताया कि जब वे 16 वर्ष की थी, तब उसे मजदूरी के लिए यहां लाया गया था.

पढ़ें- #JeeneDo: जयपुर में 14 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

इस्तगासा में पीड़िता ने बताया कि यहां लाने के बाद नाबालिग अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. 20 वर्षीय युवती ने कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 12 में अपने साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी है. पहली बार दुष्कर्म करने के बाद बार-बार उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देकर भी शारीरक संबंध बनाए गए और उसे वैश्यावृत्ति जैसे घिनौने काम करने के लिए मजबूर किया गया.

मामला दर्ज

महिला से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर कुड़ी थाना पुलिस ने बिलाड़ा थाना क्षेत्र निवासी दिनेश सीरवी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. पुलिस युवती द्वारा नाबालिग अवस्था में बलात्कार किए जाने की जानकारी दिए जाने के चलते इस प्रकरण में दुष्कर्म की धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details