राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवनिर्मित स्टेशन की बिल्डिंग-लिफ्ट का किया लोकार्पण, महिला कांस्टेबल ने दबाया रिमोट का बटन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने जोधपुर में राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन की बिल्डिंग सहित यात्रियों के लिए लिफ्ट का लोकार्पण किया. लोकार्पण के दौरान मंत्री ने मंच पर महिला कांस्टेबल से ही रिमोट का बटन दबवाकर नवनिर्मित बिल्डिंग, लिफ्ट का लोकार्पण करवाया.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर राइकाबाग
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर राइकाबाग

By

Published : Oct 2, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 2:35 PM IST

जोधपुर. भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोधपुर के राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन की बिल्डिंग सहित यात्रियों के लिए लिफ्ट का लोकार्पण किया. उन्होंने वहां मौजूद महिला कांस्टेबल से रिमोट का बटन दबवाकर बिल्डिंग और लिफ्ट का लोकार्पण करवाया.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका वे पूर्णतया निर्वहन करेंगे. वैष्णव ने कहा कि जोधपुर उनकी जन्मभूमि है और कर्मभूमि है, जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जोधपुर को सौगात

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में सभी रेलवे स्टेशनों को इलेक्ट्रिक माध्यम से जोड़ा जा रहा है, जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन भी आने वाले एक से डेढ़ साल में विद्युतीकरण से जुड़ जाएंगे. इससे पश्चिमी राजस्थान के लोगों को भी काफी फायदा होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाई गए वंदे भारत एक्सप्रेस अभियान के तहत देश के 300 शहरों को इसमें जोड़ा गया है, जिसमें से राजस्थान के 8 से 9 शहर इस अभियान के तहत जोड़े गए हैं.

पढ़ें - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे जोधपुर, मंत्री बनने के बाद पहली बार घर आने पर परिजनों ने ऐसे किया स्वागत

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धीरे-धीरे अन्य जिलों को भी जोड़ा जाएगा. इससे यात्रियों को काफी फायदा मिल सकेगा. रेल मंत्री प्लेटफार्म और रेल में सफाई पर भी जोर दिया. कहा कि रेल्वे स्टेशनों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ट्रेनों में भी साफ-सफाई लगातार रखी जा रही है, यात्रियों से भी अपील है कि वे रेल को साफ रखें. उन्होंने कहा कि वे भारतीय रेल के नवीनीकरण की कोशिश करेंगे.

अपने भाषण में उन्होंने मारवाड़ी बोली में कहा कि मैं मारवाड़ी भूल्यो कोनी हूं. राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ पाली सांसद पीपी चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, जोधपुर रेलवे डीआरएम गीतिका पांडे, महापौर दक्षिण सूरसागर, विधायक सूर्यकांता व्यास सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.

नवनिर्मित रामदेवरा उप डाकघर वर्चुअल शुभारंभ

धार्मिक स्थल रामदेवरा में नवनिर्मित उप डाकघर का शनिवार को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने जोधपुर से वर्चुअल के माध्यम से शुभारंभ किया. रामदेवरा में वर्ष 1972 से पोस्ट ऑफिस किराए के भवन में संचालित हो रहा था. हाल ही में ग्राम पंचायत की ओर से उप डाकघर के लिए जमीन आवंटित किए जाने के पश्चात विभाग की तरफ से यहां पर 15 लाख की लागत से सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त उप डाकघर का निर्माण करवाया गया है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details