जोधपुर. शहर के जय नारायण विश्विद्यालय में सोमवार को छात्र हितों की मांगों को लेकर छात्र नेताओं ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने जेएनवीयू प्रशासन पर गहरी नींद में सोने का आरोप लगाते हुए उन्हें नींद से जगाने के लिए आज श्रावण के सोमवार पर डमरू बजाकर कुलपति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
छात्रों ने JNVU कुलपति कार्यालय के बाहर बजाया डमरू, कहा- प्रशासन गहरी नींद सो रहा - राजस्थान
जोधपुर के जय नारायण विश्विद्यालय में छात्र नेताओं ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने जेएनवीयू प्रशासन पर गहरी नींद में सोने का आरोप लगाते हुए उन्हें नींद से जगाने के लिए श्रावण के सोमवार पर डमरू बजाकर प्रदर्शन किया.
बड़ी संख्या में आए छात्रों ने भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने अपने आप को शिव का प्रतीक बताते हुए कहा कि एसएफएस की सीटें बहाल करने, जेएनवीयू के हॉस्टल की मरम्मत करवाने, बीए प्रथम का परिणाम तत्काल जारी करने की मांग को लेकर लगातार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है.
ऐसे में उन्हें मजबूर होकर श्रावण के सोमवार पर डमरू बजाकर प्रशसन को नींद से जगाने का प्रयास करना पड़ रहा है. छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि इसके बाद भी प्रशासन ने उनकी मांगो पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में वे उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी.