राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत - death of prisoner during treatment

जोधपुर के सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई. कैदी की शहर के कमला नगर चेस्ट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई.

सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, Jodhpur Central Jail, death of prisoner during treatment
कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत

By

Published : Apr 6, 2020, 7:13 PM IST

जोधपुर.जोधपुर सेंट्रल जेल जिसे देश की दूसरी सबसे सुरक्षित जेलों में से माना जाता है, वहां लगभग 1300 से अधिक कैदी बंद है. रविवार रात को सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बुजुर्ग कैदी अरुण कुमार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

बता दें कि मृतक कैदी पिछले कई सालों से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद था और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. कैदी की मंडोर खुली जेल में काम करते वक्त तबीयत खराब हो गई. जिसे जोधपुर के कमला नगर चेस्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत

ये पढ़ेंःजोधपुर में निजी अस्पताल की नर्स के Corona Positive, आनन-फानन में मरीजों को किया डिस्चार्ज

जोधपुर सेंट्रल जेल के प्रशिक्षु जेलर स्वरूप सिंह ने बताया कि मृतक कैदी अरुण कुमार जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. फिलहाल वह मंडोर खुली जेल में था और वहां पर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. जिसे जोधपुर के कमला नगर चेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.यहां रविवार को उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद जेल प्रशासन ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. साथ ही इस पूरे मामले की जांच जोधपुर मोबाइल मजिस्ट्रेट डॉ. अजय विश्नोई को सौंपी गई. सोमवार को मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details