राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में नींद में सोते बंदी पर हमला...पत्थर से कुचलकर हत्या की कोशिश - बंदी पर हुआ पत्थर से हमला

जोधपुर सेंट्रल जेल में नींद में सो रहे एक विचाराधीन बंदी के चेहरे को पत्थर से कुचलकर अन्य बंदियों द्वारा हत्या करने की कोशिश की गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

जोधपुर जेल में बंद कैदी पर हमला, Attack on prisoner in Jodhpur jail
जोधपुर जेल में बंदी पर हमला

By

Published : Oct 26, 2020, 7:19 PM IST

जोधपुर. देश की दूसरी सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार जोधपुर सेंट्रल जेल में अवैध मादक पदार्थ या मोबाइल का मामला सामने नहीं आया, बल्कि नींद में सो रहे एक विचाराधीन बंदी के चेहरे को पत्थर से कुचलकर अन्य बंदियों द्वारा हत्या करने की कोशिश की गई. तीन बंदियों द्वारा विचाराधीन कैदी के मुंह पर पत्थर से हमला करने पर उसके मुंह का जबड़ा टूट गया, साथ ही चेहरा भी क्षतिग्रस्त हो गया.

जोधपुर जेल में बंदी पर हमला

घटना के बाद इस संबंध में बंदी ने तीन अन्य बंदी पर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. जहां रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. विचाराधीन बंदी द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि घटना 19 अक्टूबर की रात 2:00 बजे की है, जब वह सो रहा था. उस दौरान विचाराधीन कैदी मुजाहिद जो कि संख्या दो और वार्ड नंबर 2 में रह रहा है.

पढ़ें-खुलासाः जयपुर में जूते-चप्पल की दुकान और मेडिकल स्टोर में बिक रही नशीली दवाइयां, 2 गिरफ्तार

उस दौरान अन्य तीन विचाराधीन बंदी मोहम्मद, आरिफ सद्दाम और मोहम्मद नदीम ने उसके चेहरे पर बड़े पत्थर से वार किया और उसकी हत्या करने का प्रयास किया जिससे कि वह घायल हो गया. घटना के बाद अन्य बंदियों द्वारा जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. जिसके पश्चात घायल बंदी को जेल डिस्पेंसरी में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार विचाराधीन बंदी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की गई है. पुलिस का कहना है कि तीनों बंदी घायल हुए बंदी के बैग का सामान भी ले लिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details