राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

7 दिसंबर को जोधपुर आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद... - जोधपुर की ताजा खबर

जोधपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 तारीख को जोधपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. कोविंद के दौरे के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की खबर,  News of President Ramnath Kovind,  जोधपुर की खबर,  jodhpur news
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत लिये तैयार हुआ जोधपुर

By

Published : Dec 4, 2019, 7:33 AM IST

जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जोधपुर दौरे के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. जिसके तहत खासतौर से शहर की पाली रोड जिससे होते हुए राष्ट्रपति झालामंड स्थित हाईकोर्ट भवन और जोधपुर एम्स जाएंगे इस सड़क पर सभी तरह के अतिक्रमण हटा दिए गए हैं. साथ ही यहां डिवाइडर बनाने का काम चल रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत लिये तैयार हुआ जोधपुर

इसके अलावा एयरपोर्ट रोड से सर्किट हाउस तक के रोड को भी तैयार किया गया है. सर्किट हाउस को नए सिरे से सजाया जा रहा है. राष्ट्रपति के लिए एक सुइट तैयार किया गया है जिसमें वे रुकेंगे. इसके अलावा एक अस्थाई डाइनिंग हॉल भी बनाया जा रहा है. जिसमें वे सभी न्यायाधीशों के साथ अल्पाहार या भोजन ले सकते हैं. राष्ट्रपति 6 दिसंबर की शाम को जोधपुर पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार शाम के बाद सर्किट हाउस को पूरी तरह सुरक्षा एजेंसियां अपने कब्जे में ले लेगी. जिसे एक तरह से प्रेसिडेंट हाउस की तरह तैयार किया जाएगा.

पढ़ेंः जोधपुर में 2 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक गिरफ्तार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 तारीख को सबसे पहले जोधपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे, जिसमें वे सफल होने वाले डॉक्टर्स और अन्य विद्यार्थियों को उपाधि वितरण करेंगे. इसके बाद वे राजस्थान उच्च न्यायालय के नए भवन का लोकार्पण करने के लिए झालामंड जाएंगे. उच्च न्यायालय के समारोह में देश के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीश और विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी जोधपुर आएंगे, जिनकी अगुवाई के लिए तैयारियां हो रही है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details