जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जोधपुर दौरे के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. जिसके तहत खासतौर से शहर की पाली रोड जिससे होते हुए राष्ट्रपति झालामंड स्थित हाईकोर्ट भवन और जोधपुर एम्स जाएंगे इस सड़क पर सभी तरह के अतिक्रमण हटा दिए गए हैं. साथ ही यहां डिवाइडर बनाने का काम चल रहा है.
इसके अलावा एयरपोर्ट रोड से सर्किट हाउस तक के रोड को भी तैयार किया गया है. सर्किट हाउस को नए सिरे से सजाया जा रहा है. राष्ट्रपति के लिए एक सुइट तैयार किया गया है जिसमें वे रुकेंगे. इसके अलावा एक अस्थाई डाइनिंग हॉल भी बनाया जा रहा है. जिसमें वे सभी न्यायाधीशों के साथ अल्पाहार या भोजन ले सकते हैं. राष्ट्रपति 6 दिसंबर की शाम को जोधपुर पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार शाम के बाद सर्किट हाउस को पूरी तरह सुरक्षा एजेंसियां अपने कब्जे में ले लेगी. जिसे एक तरह से प्रेसिडेंट हाउस की तरह तैयार किया जाएगा.