जोधपुर.नगर निगम उत्तर में गुरुवार को चुनाव होंगे. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुल 624 मतदान केंद्र बनाए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बनाई गई पोलिंग पार्टी को बुधवार को अंतिम प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिया गया और उसके बाद उन्हें अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
जोधपुर नगर निगम चुनाव: ट्रेनिंग के बाद पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना - जोधपुर उत्तर नगर निगम चुनाव
जोधपुर उत्तर नगर निगम में 29 अक्टूबर को चुनाव होंगे. जिला प्रशासन ने कुल 624 मतदान केंद्र बनाए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बनाई गई पोलिंग पार्टी को बुधवार को अंतिम प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिया गया और उसके बाद उन्हें अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
इस बार 750 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. कोरोना के चलते तीन भागों में बांट कर पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए नगर निगम के दो-दो कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा एक-एक होमगार्ड का जवान भी अतिरिक्त नियुक्त किया गया है.
नेहरा ने बताया कि नगर निगम उत्तर के 80 वार्डों के लिए 29 अक्टूबर को मतदान होगा. यह मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा. कहीं अगर ईवीएम में खराबी की शिकायत आती है तो उसके निस्तारण करने के लिए विशेष तकनीकी दलों का भी गठन किया गया है. इसी तरह से नगर निगम दक्षिण के लिए 1 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है.