जोधपुर.जोधपुर शहर में ईद पर हुए उपद्रव पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर मंगलवार देर रात जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर हवा सिंह घुमरिया और जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि फिलहाल कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में शांति है कहीं पर भी सांप्रदायिक घटना कर्फ्यू लगाने के बाद नहीं हुई है. मीडिया ने सवाल किया कि क्या पुलिस की ओर से Lapses (खामियां) रहे (Police on Lapses In Deputing Forces In Jalori)? तो घुमारिया ने कहा कि ये जांच का विषय है अगर कुछ रहा तो उसकी पड़ताल करेंगे. इसके साथ ही कमिश्नर गोगोई ने माना कि भीड़ के अनुरूप पुलिस बल तैनात नहीं था. भरोसा दिलाया कि जिसने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बोर्ड परीक्षा में व्यवधान नहीं:जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कर्फ्यू के इलाकों में (Curfew Imposed In Jodhpur) आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड की परीक्षाएं निश्चित समय पर की जाएगी छात्रों के प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी परीक्षा दे सकेंगे. जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक कुल 11 एफ आई आर दर्ज हो चुकी है इसमें 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हवासिंह घुमरिया ने बताया कि आरोपियों को डिटेन और पहचान करने का काम लगातार जारी है सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी आरोपी बचेगा नहीं जिसने भी गलती की है उसे पकड़ा जाएगा.