राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश...दो गिरफ्तार - stolen bike for intoxication

जोधपुर की राजीव गांधी थाना पुलिस के हाथ सोमवार को एक कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर न्यूज, Jodhpur News, two bike thieves arrested, दो बाइक चोर गिरफ्तार,

By

Published : Aug 12, 2019, 8:31 PM IST

जोधपुर.शहर में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए जोधपुर पुलिस द्वारा निरंतर बाइक चोरों पर निगरानी रखी जा रही है. डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा द्वारा निरंतर सभी थाना अधिकारियों को बाइक चोरी की रोकथाम को लेकर कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं.इसी बीच राजीव गांधी थाना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है.

पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

बता दें कि राजीव गांधी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चुराई हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं.

थानाधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि राजीव गांधी थाना क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 3 से अधिक बाइक चोरी की वारदात हो चुकी थी. जिसके मद्देनजर उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. वहीं मुखबिरों से दोनों युवकों के बारे में सूचना मिली. जिसके आधार पर दो युवकों को बाइक चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की गई बाइक भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें :राज्यसभा उप चुनाव के लिए 13 अगस्त को बीजेपी खोलेगी अपने पत्ते: सतीश पूनिया

पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में युवक केशर सिंह और अशोक विश्नोई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने 6 से अधिक बाइक चोरी की वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details