राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 : परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका...HC ने नोटिस जारी कर किया जवाब-तलब

उन अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिनकी स्टेनोग्राफर परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट अच्छा नहीं हुआ. साथ ही वे अभ्यर्थी काफी कम समय से स्टेनोग्राफी सीख रहे थे. जबकि प्रार्थीगण कई वर्षों से स्टेनोग्राफी सीखने बावजूद असफल घोषित कर दिये गए.

स्टेनोग्राफर भर्ती 2020
स्टेनोग्राफर भर्ती 2020

By

Published : Jul 21, 2021, 9:12 PM IST

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश मनोज गर्ग की खंडपीठ ने जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है.

अधिवक्ता राकेश अरोड़ा के जरिये याचिकाकर्ता सतीश पंवार और अन्य ने उच्च न्यायालय के समक्ष स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 के परिणाम को चुनौती दी है. याचिका में बताया गया कि स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में प्रार्थीगण की स्टेनोग्राफर परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट अच्छे होने के बावजूद प्रार्थीगण को असफल घोषित कर दिया गया.

पढ़ें- हाईकोर्ट फैसला : खान आवंटन घूसकांड के आरोपी पूर्व IAS अशोक सिंघवी को विदेश जाने की अनुमति

जबकि उन अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिनकी स्टेनोग्राफर परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट अच्छा नहीं हुआ. साथ ही वे अभ्यर्थी काफी कम समय से स्टेनोग्राफी सीख रहे थे. जबकि प्रार्थीगण कई वर्षों से स्टेनोग्राफी सीखने बावजूद असफल घोषित कर दिये गए. अधिवक्ता अरोड़ा ने यह भी तर्क दिया कि प्रार्थीगण ने कई बार रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार परीक्षा राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर को अपनी समस्याओं के बाबत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

लेकिन फिर भी प्रार्थीगण के प्रतिवेदन पर किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया. उच्च न्यायालय ने प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार परीक्षा राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर, आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जयपुर और अन्य को नोटिस जारी करते हुए 29 जुलाई को जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details