राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU में पेंशनर सोसाइटी का प्रदर्शन...धरने की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला - Rajasthan news

जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में पेंशनर सोसाइटी के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. पेंशनर सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पिछले महीने की उनकी पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे सभी पेंशनर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेंशनर सोसाइटी ने जल्द पेंशन का भुगतान करने के लिए कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

Jaynarayan Vyas University,  Pensioner Society protests,  Pensioner Society protest in jodhpur,  जोधपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  Jodhpur news,  Rajasthan news,  JNVU
JNVU में पेंशनर सोसाइटी ने पेंशन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 23, 2020, 7:06 PM IST

जोधपुर.जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की पेंशनर सोसाइटी ने मंगलवार को व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. पेंशनर सोसाइटी के लोगों का कहना है कि लगभग 15 सौ पेंशनर्स को पिछले महीने की पेंशन नहीं मिली है. जिसके बाद 100 से ज्यादा पेंशनर सोसाइटी के लोगों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पेंशनर सोसाइटी ने जल्द पेंशन का भुगतान करने के लिए कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा

पेंशनर सोसाइटी के लोगों का कहना है कि वर्ष 1990 से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की तरफ से निरंतर पेंशन का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान समय में विश्वविद्यालय ने भुगतान नहीं किया. जिसके चलते सभी पेंशनर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:जोधपुरः मनरेगा में धांधली के खिलाफ श्रमिकों ने SDM कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

जय नारायण व्यास पेंशनर सोसाइटी के अध्यक्ष गंगाराम जाखड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व बजट 2019-20 के अनुसार सालाना पेंशन भुगतान राशि करीब 57 करोड़ रुपए थी. लेकिन वर्तमान समय में पेंशन रिवीजन और नए पेंशनर के कारण सालाना पेंशन 63 करोड़ बनती है. जबकि विश्वविद्यालय के विभिन्न स्रोतों से आय लगभग 110 करोड़ रुपए है, लेकिन वित्तीय प्रबंधन सही नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने भुगतान नहीं किया है.

गंगाराम जाखड़ ने कुलपति पर राज्य सरकार को लिखे पत्र में भी गलत आंकड़े दिखाने का आरोप लगाया है. पेंशनर सोसाइटी ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द पेंशन का भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर पेंशन का भुगतान नहीं किया जाता है तो 3 जुलाई को सभी पेंशनर की तरफ से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर बैठकर धरना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details