जोधपुर.रीट भर्ती परीक्षा के आयोजन के बाद प्रदेश सरकार द्वारा अब 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालय पर तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. पटवार भर्ती परीक्षा को देखते हुए जोधपुर शहर में भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. जहां पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा है. और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
पटवारी भर्ती परीक्षा को देखते हुए रोडवेज ने भी दो दिन निशुल्क बसें चलाने का फैसला किया है. तो वही रेलवे ने भी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाये हैं. उत्तर पश्चिम रेल्वे के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए है. और परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 03 स्पेशल रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
पढ़ें.पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थियों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था, रीट की तरह होंगे इंतजाम