जोधपुर.पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में पाली से सांसद पीपी चौधरी ने कहा है कि केंद्र द्वारा ऑक्सीजन का जो आवंटन किया गया है, वह प्रदेश सरकार पूरा उठा नहीं पा रही है. जो ऑक्सीजन प्लांट दिए गए उनका इंस्टॉलेशन नहीं किया गया, वेंटिलेटर केंद्र सरकार ने भेजे, लेकिन उन्हें चलाने के लिए सरकार ने स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई. जिसकी वजह से लोगों की मौतें हो रही है.
पीपी चौधरी ने तो यहां तक आरोप लगाया कि इस भीषण कठीन कोरोना काल में सरकार को मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की क्या जरूरत थी. जबकि प्रदेश में हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. चौधरी ने तो मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए कोष पर भी सवाल उठाए गए. पूर्व मंत्री ने कहा कि इसको उसकी ऑडिट कहां होगी, कौन इसका संचालन करेगा, इसको लेकर सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है.