राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, नकली लेबल और नकली ढक्कन के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार - जोधपुर में अवैध शराब

जोधपुर आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए शराब के ब्रांड के नकली लेबल, नकली ढक्कन बरामद किए गए हैं. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Excise Department action, Jodhpur Excise Department
नकली लेबल और नकली ढक्कन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 7:22 PM IST

जोधपुर.आबकारी विभाग द्वारा जोधपुर में 1 सितंबर से अवैध शराब की बिक्री और अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले भी आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की थी. मंगलवार को भी आबकारी विभाग कार्रवाई करते हुए जोधपुर के चौपासनी इलाके में बने एक घर पर छापेमारी की.

नकली लेबल और नकली ढक्कन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

छापेमारी में आबकारी विभाग की टीम ने लगभग 35 हजार ब्रांडेड शराब के नकली लेबल और 25 हजार के करीब नकली ढक्कन जो कि अलग-अलग अंग्रेजी शराब ब्रांड के हैं, उन्हें जब्त किया है. आबकारी विभाग की टीम ने इनको सप्लाई करने वाले युवक अर्जुन सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

आबकारी निरीक्षक नितिन दवे ने बताया कि आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि चौपासनी इलाके में युवक अर्जुन सिंह नकली ढक्कन और लेवल की सप्लाई करने का काम करता है. आबकारी विभाग की टीम ने सूचना के बाद इस मामले में छापेमार कार्रवाई की और मौके से हजारों की तादाद में लेबल और ढक्कन जब्त किए हैं. नितिन दवे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अर्जुन सिंह से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. आरोपी नकली लेबल और ढक्कन किन-किन लोगों को बेचाता था, उस बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

पढ़ें-राजस्थान : पुलिस ने 5 हथियार तस्करों को दबोचा...10 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, कारतूस और दो कार जब्त

आबकारी निरीक्षक का कहना है कि नकली शराब बनाकर बेचने वाले लोग अर्जुन सिंह से यह माल खरीदा करते हैं, फिलहाल उन सभी के बारे में भी विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details