जोधपुर. शहर की अस्पतालों में भी अब जेब कतरे सक्रिय हो गए हैं. जो अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले बुजुर्गों को मदद का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसा लेते है और उसका भरोसा जीतकर मौका पाते ही उसकी जेब से पैसे निकाल लेते हैं.
ऐसा ही एक मामला जोधपुर के पावटा के जिला अस्पताल में सामने आया है. जहां थबुकड़ा गांव से एक बुजुर्ग प्रेम सिंह राजपुरोहित इलाज कराने आया था. अस्पताल में युवक ने बुजुर्ग को मदद के नाम पर पहले तो इधर-उधर घूमाता रहा और फिर मौका पाते ही उसकी जेब से पैसे निकाल लिए.
सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: अब भाजपा खुद क्यों कर रही है अपने विधायकों की बाड़ेबंदी: महेश जोशी
जेब काटने की ये पूरी वारदात जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़का हेलमेट लगाए पीड़ित बुजुर्ग के पास खड़ा है और मौका मिलते ही उसकी जेब से रुपए निकाल लेता है. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि जब वो अस्पताल में पहुंचा तो एक लड़का मदद करने के नाम पर उसके पास आया और फिर उसे डॉक्टर के कैबिन के पास तक ले गया. फिर थोड़ी ही देर में वहां से चला गया. बुजुर्ग ने जब पैसे निकालने के लिए अपनी जेब टटोली तो उसमें पैसे नहीं थे.
बुजुर्ग ने 5 हजार रुपए चोरी करने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी और आस-पास के एरिया में लगे कैमरों की मदद से जेब कतरों की तलाश कर रही है. अनलॉक-1 के बाद से प्रदेश में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. चोर लगातार नए-नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को ठग रहे हैं.