जोधपुर.नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बुधवार को जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय पहुंच कर कुलपति कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष अस्थाई क्रमोन्नत में आने वाली समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में एनएसयूआई ने छात्रों को अस्थाई क्रमोन्नत करने की बजाय जनरल प्रमोशन देने की मांग की गई है.
जिला अध्यक्ष दिनेश परिहार ने बताया कि कोविड-19 के चलते प्रथम वर्ष और वित्तीय वर्ष के विद्यार्थियों को अस्थाई रूप से क्रमोन्नत किया जा रहा है. इस संबंध में कई समस्या आ रही है. इन्हीं समस्याओं के समाधान को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है. एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो विद्यार्थी प्रथम वर्ष के बाद किसी विषय के ऑनर में प्रवेश करना चाहते हैं, वह प्रोविजनल क्रमोन्नत की वजह से प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में छात्रों को प्रोविजनल क्रमोन्नत के बजाय जनरल प्रमोट किया जाए, जिससे कि छात्रों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.