जोधपुर.सूर्यनगरी में अक्टूबर महीने के बाद से ही पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. दिसंबर महीने में शहर में सैकड़ों की तादाद में पर्यटक दिखाई दे रहे हैं. न्यू ईयर के मौके पर जोधपुर में भारी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं, जो कि जोधपुर के अलग-अलग इलाकों में नववर्ष मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. नया साल को देखते हुए जोधपुर के लगभग 90 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. जिसको लेकर पुलिस की ओर से शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं.
देसी और विदेशी पावणे जोधपुर के अलग-अलग डेस्टिनेशन पर न्यू ईयर सलिब्रेट करेंगे. जिसको लेकर पर्यटन विभाग और जोधपुर के होटल मालिकों ने भी पूरी तरह से तैयारियां शुरू कर दी है. 31 दिसंबर की रात को शहर के अलग-अलग होटलों में नववर्ष के लिए प्रोग्राम होंगे. जिसको लेकर पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है.
पढ़ेंः हाल-ए-2019: सियासी रस्साकशी, शह-मात का खूब चला खेल
वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर पर्यटकों का काफी भीड़-भाड़ दिखाई दे रही है. शहर में होटल्स की बात करें तो नववर्ष को देखते हुए छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी होटल बुक है. नव वर्ष को होने वाले कार्यक्रम में भी होटलों की ओर से कार्यक्रम करवाये जाएंगे. जिनमें लाइव बैंड, डीजे नाइट, डांस प्रोग्राम ऑरग्रेनाइनज किए गए है. जिनमें एक कपल की मीनिमम 4 से 5 हजार रुपये एंट्री रखी गयी है.
पर्यटकों को राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे-