जोधपुर. हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई गैंगरेप की घटना का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसके विरोध में ही एक एंटरप्रेन्योर नीतू चौपड़ा ने अनोखी मुहिम शुरू की है. मूलत: बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे की रहने वाली नीतू वर्तमान में उदयपुर में रह रही हैं. नीतू ने राजस्थान में महिलाओं में जागृति एवं सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए एक छोटी यात्रा अपनी एक्टिवा से शुरू की है.
बाड़मेर की नीतू प्रदेश में निकाल रही है यात्रा जिसके बाद वह कन्याकुमारी तक की यात्रा शुरू करेगी. नीतू का कहना है कि अब तक वह करीब 1200 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं. सोमवार शाम तक वह जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करेंगी. नीतू ने अपनी एक्टिवा का नाम चेतक रखा है और वह अपने साथ सुरक्षा के लिए पर्याप्त सामान भी रखती है. एनसीसी कैडेट रह चुकी नीतू बताती हैं कि हमें अब सैनिक बनकर इन स्थितियों का मुकाबला करना होगा.
यह भी पढ़ें : युवक ने किया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
नीतू आने वाले दिनों में अपने कस्बे बालोतरा से कन्याकुमारी तक की 3200 किलोमीटर की यात्रा भी शुरू करने जा रही है. उस बड़ी यात्रा से पहले राजस्थान की यह यात्रा उनकी एक प्रायोगिक यात्रा है. नीतू का कहना है कि देश में अब तक एक ही नारा चल रहा है, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लेकिन अब हमें इस नारे को बदलना होगा और बेटियों को सशक्त बनाना होगा.
नीतू की इस यात्रा का एक ही मकसद है बच्चियों और महिलाओं को यह बताना कि वे किसी भी मायने में पुरुषों से कमजोर नहीं है और अपनी सुरक्षा का जिम्मा उन्हें खुद ही लेना होगा. नीतू ने अपनी इस यात्रा का नाम लड़कियों घर से बाहर निकलो रैली रखा है. जिसके जरिए वे हर जगह महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है.