राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : बाजार खुले, वीरान सड़कों पर आवाजाही शुरू, रौनक लौटने में लगेगा समय

जोधपुर शहर में लॉकडाउन 4 में कुछ राहत मिली है. जिसका नजारा मंगलवार को देखने को मिला. बता दें कि सरदारपुरा के बाजार खुलने से सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई. इस दौरान लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आए.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
बाजार खुलने से सड़कों पर आवाजाही शुरू

By

Published : May 19, 2020, 7:46 PM IST

जोधपुर. लॉकडाउन 4 के चलते मंगलवार को जोधपुर शहर के बाजारों में चहल-पहल नजर आई. हालांकि भीतरी शहर जो कि जोधपुर का हृदय स्थल है. वहां के सभी बाजार कंटेनमेंट जोन में हैं. इसके चलते वहां कोई आवाजाही नहीं हो रही है, लेकिन इसके अतिरिक्त सरदारपुरा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, रातानाड़ा सहित कई इलाकों में बाजार खुल गए हैं. इसके साथ ही लोगों की भी आवाजाही शुरू हो गई है.

बाजार खुलने से सड़कों पर आवाजाही शुरू

बता दें कि मंगलवार को सरदारपुरा के बाजार खुलने से सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई. 57 दिन बाद दुकानें खुली तो पहला दिन साफ सफाई में निकल गया. फिलहाल, बाजारों में रौनक लौटने में समय लगेगा.

इस दौरान रेडिमेड कपड़ों के व्यापारियों ने भी लोगों से मॅास्क लगाए रखने की अपील की. जिसके चलते उन्होंने दुकानों के बाहर रखी गई डमी को मॉस्क पहनाए. दुकानदार शीतल कुमार का कहना है कि अब सरकार को हमारा भी ध्यान रखना होगा. हम नियमों को ध्यान में रखकर ही काम करेंगे. जिससे कोई रूकावट नहीं आए. खास तौर से दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ेंःCM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

बता दें कि सरदारपुरा के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी दुकाने खुल गई हैं. हालांकि सभी बाजार 7 बजे से पहले ही बंद हो जाएंगे. ऐसे में खरीददारों को भी समय का ध्यान रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details