जोधपुर. शहर के कई इलाकों को रोकथाम क्षेत्र से मुक्त किया गया है. जिनमें भीतरी शहर के इलाके भी शामिल हैं. वहीं रोकथाम क्षेत्र हटने के साथ ही आम लोगों का आवागमन भी शुरू हो चुका है. इसी बीच जोधपुर के व्यापारी संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके प्रतिष्ठानों को भी खोलने के आदेश दिए जाएं.
उनका कहना है कि लगभग 2 महीने से गोदाम और दुकानें बंद पड़ी है. जिनमें लाखों रुपए का समान है जो कि खराब हो रहा है. सोजती गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी ने बताया कि कई व्यापारियों का माल चूहों के कुतरने से खराब हो चुका है, तो कई जगह पर पानी घुसने से माल सड़ गया है. साथ ही ऐसे व्यापारी जिनका जीवन यापन व्यापार से ही होती है वह लोग भी काफी परेशान हो रहे हैं.
सोजती गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी ने बताया कि पहले भी दो बार जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी. वहीं हाल ही में हुई मीटिंग में पुलिस प्रशासन ने सभी व्यापारी संगठनों से दुकानें कहां-कहां और किस तरह से खोली जाएंगी उस बारे में रोड मैप मांगा था. जिसके बाद व्यापारी संगठनों ने पुलिस प्रशासन को रोडमैप भी दे दिया, लेकिन अभी तक दुकानें खोलने के कोई आदेश नहीं आए हैं.