राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: व्यापारी संघ ने प्रशासन से दुकानें खुलवाने को लेकर की अपील

जोधपुर के व्यापारी संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस से उनके प्रतिष्ठानों को खोलने के आदेश जारी करने की मांग की है. व्यापारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को आश्वासन दिलाया है कि वे लोग कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही अपनी दुकानें खोलकर काम करेंगे.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
व्यापारी संघ की दुकानें खुलवाने की मांग

By

Published : May 27, 2020, 7:29 PM IST

जोधपुर. शहर के कई इलाकों को रोकथाम क्षेत्र से मुक्त किया गया है. जिनमें भीतरी शहर के इलाके भी शामिल हैं. वहीं रोकथाम क्षेत्र हटने के साथ ही आम लोगों का आवागमन भी शुरू हो चुका है. इसी बीच जोधपुर के व्यापारी संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके प्रतिष्ठानों को भी खोलने के आदेश दिए जाएं.

व्यापारी संघ की दुकानें खुलवाने की मांग

उनका कहना है कि लगभग 2 महीने से गोदाम और दुकानें बंद पड़ी है. जिनमें लाखों रुपए का समान है जो कि खराब हो रहा है. सोजती गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी ने बताया कि कई व्यापारियों का माल चूहों के कुतरने से खराब हो चुका है, तो कई जगह पर पानी घुसने से माल सड़ गया है. साथ ही ऐसे व्यापारी जिनका जीवन यापन व्यापार से ही होती है वह लोग भी काफी परेशान हो रहे हैं.

सोजती गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी ने बताया कि पहले भी दो बार जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी. वहीं हाल ही में हुई मीटिंग में पुलिस प्रशासन ने सभी व्यापारी संगठनों से दुकानें कहां-कहां और किस तरह से खोली जाएंगी उस बारे में रोड मैप मांगा था. जिसके बाद व्यापारी संगठनों ने पुलिस प्रशासन को रोडमैप भी दे दिया, लेकिन अभी तक दुकानें खोलने के कोई आदेश नहीं आए हैं.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

व्यापारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को आश्वासन दिलाया है कि वे लोग कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही अपनी दुकानें खोलकर काम करेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंस सहित अन्य नियमों का भी पालन करेंगे. सोजती गेट व्यापारी संघ ने जोधपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वे जल्द से जल्द उनके प्रतिष्ठान खोलने के आदेश दें. जिससे व्यापारियों का काम पहले की तरह सुचारू रूप से चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details