जोधपुर. शहर के उमेद क्लब में स्विमिंग के बाद शॉवर लेते हुए एक नाबालिग का वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना पांच दिन पुरानी है. शुक्रवार को उदयमंदिर थाने में पीडिता ने अपनी मां के साथ जाकर मामला दर्ज करवाया. इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अलबत्ता अध्यक्ष व क्लब में इस मामले को लेकर गठित जांच कमेटी पर पीड़िता ने आरोपी को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले की जांच थानाधिकारी अमित सिहाग खुद कर रहे हैं.
बता दें कि जोधपुर का उमेद क्लब देश के चुनिंदा क्लबों में से एक है. 1922 में स्थापित इस क्लब के इस साल ही 100 साल पूरे हो रहे हैं. पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपनी सहेली की मेंबरशिप पर बतौर गेस्ट क्लब गई थी. 24 अप्रैल की शाम को स्विमिंग के बाद शॉवर लेने के लिए जब अपने कपड़े चेंज कर रही थी तो उस समय उसे लगा कि कोई व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा है. जिस पर तुरंत शॉवर से बाहर (Made Video of a Minor Girl Taking Bath in Umed) निकली तो वहां एक युवक भाग रहा था. जिसे उसने भागकर पकड़ लिया.
युवक का नाम आकाश चौपड़ा है. उसने अपने फोन से कुछ डिलीट करने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान और भी लोग आ गए. पुलिस को भी बुला लिया गया. बताया जा रहा है कि उस समय दोनों पक्षों में राजीनामा भी हो गया. पुलिस को वापस भेज दिया, जिसकी पुष्टि क्लब के अध्यक्ष हंसराज बाहेती ने भी की है. बाहेती का कहना है कि हमने उन्हें क्लब की कमेटी बनाकर जांच की भी बात कही.