राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उमेद क्लब में एक नाबालिग का नहाते हुए वीडियो बनाया, मामला दर्ज - उमेद क्लब में एक नाबालिग का नहाते हुए वीडियो बनाया

देश के चुनिंदा क्लबों में से एक उमेद क्लब में स्विमिंग के बाद (Swimming in Umed Club Jodhpur) शॉवर लेते हुए एक नाबालिग का वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना पांच दिन पुरानी है. नाबालिग ने मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Police Station Udai Mandir Jodhpur
उदयमंदिर थाना जोधपुर

By

Published : Apr 29, 2022, 10:29 PM IST

जोधपुर. शहर के उमेद क्लब में स्विमिंग के बाद शॉवर लेते हुए एक नाबालिग का वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना पांच दिन पुरानी है. शुक्रवार को उदयमंदिर थाने में पीडिता ने अपनी मां के साथ जाकर मामला दर्ज करवाया. इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अलबत्ता अध्यक्ष व क्लब में इस मामले को लेकर गठित जांच कमेटी पर पीड़िता ने आरोपी को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले की जांच थानाधिकारी अमित सिहाग खुद कर रहे हैं.

बता दें कि जोधपुर का उमेद क्लब देश के चुनिंदा क्लबों में से एक है. 1922 में स्थापित इस क्लब के इस साल ही 100 साल पूरे हो रहे हैं. पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपनी सहेली की मेंबरशिप पर बतौर गेस्ट क्लब गई थी. 24 अप्रैल की शाम को स्विमिंग के बाद शॉवर लेने के लिए जब अपने कपड़े चेंज कर रही थी तो उस समय उसे लगा कि कोई व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा है. जिस पर तुरंत शॉवर से बाहर (Made Video of a Minor Girl Taking Bath in Umed) निकली तो वहां एक युवक भाग रहा था. जिसे उसने भागकर पकड़ लिया.

युवक का नाम आकाश चौपड़ा है. उसने अपने फोन से कुछ डिलीट करने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान और भी लोग आ गए. पुलिस को भी बुला लिया गया. बताया जा रहा है कि उस समय दोनों पक्षों में राजीनामा भी हो गया. पुलिस को वापस भेज दिया, जिसकी पुष्टि क्लब के अध्यक्ष हंसराज बाहेती ने भी की है. बाहेती का कहना है कि हमने उन्हें क्लब की कमेटी बनाकर जांच की भी बात कही.

पढ़ें :उम्मेद क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी पर सदस्यों ने उठाए सवाल, कहा- क्लब को हो रहा लाखों रुपए का नुकसान

इसके लिए कमेटी भी बना दी. जिसमें दिपक गहलोत, अर्पित मोदी, दीपक भाटी को शामिल किया गया, फोन भी जब्त किया गया. लेकिन बाद में युवती के परिजनों ने जांच करवाने से मना कर दिया और कहा कि हमारे राजीनामा हो गया. इसके बाद थाने में जाकर रिपोर्ट दी है. थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि (Jodhpur Police Started Investigation in Umed Club Video Case) रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम दिए हैं. हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. नाबालिग युवती है, इसलिए पॉक्सो की धाराएं भी लगाई गई हैं.

कमेटी के सदस्यों पर दबाव का आरोपः रिपोर्ट में नाबालिग ने आरोप लगाया कि कमेटी के सदस्यों ने हमारे उपर दबाव बनाया और राजीनामा करवा दिया था. उसका आरोप है कि क्लब की कमेटी के सभी सदस्य शुरू से ही आकाश चौपड़ा का पक्ष ले रहे थे. उसका फोन हमें बिना बताए उसे वापस दे दिया. आपत्ति की तो कहा कि यह क्लब का अंदरुनी मामला है. आपका कोई लेना देना नहीं है. क्योंकि आप क्लब की मेंबर नहीं हो. इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में आकाश चौपड़ा उसके रिश्तेदार कमलेश तातेड एवं कमेटी के तीन सदस्य व क्लब अध्यक्ष का भी नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details