राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक का स्कूल में औचक निरीक्षण, शिक्षकों को थमाये नोटिस - जोधपुर शिक्षा व्यवस्था

शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति जांचने को लेकर गुरुवार को जोधपुर के संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग प्रेमचंद सांखला ने सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जहां शिक्षकों के सरकारी विद्यालय में नहीं मिलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई.

joint director of education department , jodhpur latest hindi news
शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक का स्कूल में औचक निरीक्षण...

By

Published : Jan 28, 2021, 7:57 PM IST

जोधपुर.शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति जांचने को लेकर गुरुवार को जोधपुर के संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग प्रेमचंद सांखला ने सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जहां शिक्षकों के सरकारी विद्यालय में नहीं मिलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई.

प्रेमचंद सांखला ने गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोयलो की ढाणी का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाया गया. विद्यालय में 6 विद्यार्थी मिले, जिन्होंने बताया कि शिक्षक राजेश चौधरी आए थे, लेकिन वे हमें बिना कुछ कहे विद्यालय से चले गए.

पढ़ें:नई शिक्षा नीति से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की नई राहें खुलेंगी : राज्यपाल

प्रेमचंद ने देखा कि विद्यालय के स्टोर का दरवाजा भी खुला है और अंदर समान पड़ा है. साथ ही, विद्यालय की अन्य सभी कक्षाओं पर ताले लगे हुए थे. जिस पर विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक के विरुद्ध संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग प्रेमचंद सांखला ने राजस्थान सेवा नियम 86 व सीसीए नियम 17 के तहत आवश्यक कार्यवाही की. जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर को निर्देशित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details