जोधपुर.जिले कीरातानाड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को घर से भागे एक 12 वर्षीय बालक को शिवगंज से दस्तयाब कर वापस घर पहुंचाने में सफलता हासिल की है. इसके लिए पुलिस ने सूचना मिलने के साथ ही अपने थाने के संसाधन लगा दिए.
घर से भागे लड़के को पुलिस ने दस्तयाब किया रातानाड़ा थाना प्रभारी लीलाराम को बालक के नाना ने सूचना दी कि कुछ देर पहले ही उनका दोहिता घर से निकला है, उसने जाने से पहले एक पत्र भी लिखा. जिसमें कहा कि मैं अब कुछ करने के बाद ही 6 साल बाद वापस घर लौट आऊंगा. थाना प्रभारी ने तुरंत एक टीम के साथ मौका मुआयना किया घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की तो सामने आया कि बालक एक ऑटो में बैठ कर निकला है. तुरंत ऑटो के नंबर के आधार पर ऑटो चालक से संपर्क किया.
ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि उसने एक बस पर उसको छोड़ा है. इसके बाद पुलिस ने झालामंड क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. जिनमें बस की पहचान हुई. बस के नंबर के आधार पर मालिक से संपर्क किया. इस दौरान बस में पाली शहर भी क्रॉस कर लिया.
पढ़ें- वंदना के जज्बे की कहानी : पैरों से लाचार हुई तो हाथों के हुनर से भरी हौसलों की उड़ान
एडीसीपी भागचंद ने बताया कि जोधपुर पुलिस ने तुरंत शिवगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बस नंबर बताया और बालक का हुलिया भेजा. ज्यों ही बस शिवगंज पहुंची तो पुलिस ने बालक को पहचान के आधार पर दस्तयाब किया और उसे बाद में वापस जोधपुर लाया गया. बालक जोधपुर से मुंबई जाने की फिराक में था, इसके लिए उसने अहमदाबाद जाने वाली बस पकड़ी थी.
कहासुनी पर निकला था बाहर
पुलिस ने बताया कि बालक के नाना के अनुसार उसकी घर पर उसकी किसी से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद उसने चुपचाप बैग में सामान भरा और बिना बताए दोपहर में निकल गया. जिसकी भनक घरवालों को लग गई. बालक के नाना शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सीधे पुलिस से संपर्क किया और घटनाक्रम बताया. उसके आधार पर रातानाड़ा थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को राज्य से बाहर जाने से रोक लिया.