राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फायरिंग के बाद 007 गैंग के बदमाशों की तलाश में जुटी जोधपुर पुलिस

जोधपुर में गत दिनों 007 गैंग और पुलिस के बीच फायरिंग की वारदात हुई थी. इस घटना के समय दो बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए थे. जिनकी पुलिस अब सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि फरार दो बदमाशों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Jodhpur police firing, gangsters of 007 gang, जोधपुर पुलिस फायरिंग

By

Published : Sep 17, 2019, 5:53 PM IST

जोधपुर. बनाड़ थाना क्षेत्र में बीती 14 सितंबर को 007 गैंग के सदस्यों और जोधपुर पुलिस के बीच में फायरिंग की वारदात हुई थी. जिसमें फायरिंग करने वाले आरोपी सहीराम विश्नोई ने डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव पर दो राउंड फायर किए थे. जिस पर जवाबी कार्रवाई में यादव ने फायर किया. जिसमें गैंगस्टर सहीराम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया था. साथ ही मौके से पुलिस ने उसके साथी यशपाल को भी गिरफ्तार कर लिया था.

फायरिंग के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना के दौरान दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए थे. यशपाल फिलहाल पुलिस रिमांड पर चल रहा है तो वहीं गैंगस्टर सहीराम का मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फरार हुए गैंगस्टर की 3 जिलों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : बड़ा हादसा टलाः 40 किमी तक बिना चालक ही दौड़ पड़ा इंजन और मालगाड़ी के 4 वैगन

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से फरार हुए युवकों की तलाश के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है. 007 गैंग के गैंगस्टरों की तलाश में जोधपुर ईस्ट, जोधपुर वेस्ट सहित जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस द्वारा एक साथ मिलकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. डीसीपी धर्मेंद्र ने बताया कि फरार हुए दोनों गैंगस्टर को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और उनके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 6 बसपा विधायकों के दल बदलने से मायावती का फूटा गुस्सा, कहा- कांग्रेस धोखेबाज पार्टी

वहीं डीसीपी धर्मेंद्र ने बताया कि रिमांड पर चल रहे यशपाल से भी पूछताछ की जा रही है कि वे लोग हथियार कहां से लाते थे और वीडियो वायरल करने के बाद वे लोग कहां-कहां रुके और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि उनसे पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

वहीं मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर सहीराम बिश्नोई को भी गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करने पर अवैध हथियारों को लेकर कई बड़े खुलासे होने की संभावना पुलिस जता रही है. गैंगस्टर सहीराम की ओर से डीसीपी धर्मेंद्र यादव पर दो राउंड फायर किए गए थे. जिस पर डीसीपी ने मामला दर्ज करवाया. साथ ही तीनों जिलों की पुलिस द्वारा फरार हुए 007 गैंग के गैगस्टरों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details