राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बेखौफ बजरी माफिया: थानाधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश..2 आरोपी गिरफ्तार

अवैध बजरी लेकर जा रहे डंपर को रुकवाने का प्रयास कर रहे बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा पर चालक (Gravel Mafia In Jodhpur) ने डंपर चढ़ाने का किया प्रयास. थानाधिकारी सीताराम खोजा ने डिवाइडर पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

Gravel Mafia In Jodhpur
जोधपुर में बेखौफ बजरी माफिया

By

Published : Jan 10, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 6:15 PM IST

जोधपुर. शहर में बजरी माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से भरे बजरी के डंपरों (Gravel Mafia In Jodhpur) का परिवहन कर रहे हैं. पुलिस कर्मी उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं, तो उनपर बजरी माफिया गाड़ी चढ़ाने में भी गुरेज नहीं करते.


रविवार दोपहर को थानाधिकारी सीताराम खोजा एक मामले की तफ्तीश करने के लिए जा रहे थे. उस दौरान एक तेज गति से आ रहे डंपर को रुकवाने का प्रयास किया तो डंपर के साथ चल रही गाड़ी ने पुलिस को सड़क पर रास्ता ही नहीं दिया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाब्ता लगाकर डंपर को रुकवाया तो उसमें अवैध बजरी भरी हुई थी.

थानाधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश

पढ़ें: फायरिंग और जानलेवा हमले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई में पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त... चालक को आई चोट

जैसे ही पुलिस ने डंपर चालक जोलियाली निवासी पुखराज विश्नोई को उतार कर उससे पूछताछ करनी शुरू की तभी काले रंग की एक स्कार्पियो तेज गति से आई और उसमें से उतरा एक युवक डंपर लेकर रवाना हो गया.

पढ़ें: जोधपुर स्पेशल क्राइम टीम के कांस्टेबल पर फरार आरोपी ने लगाया झूठे केस में फंसाने का आरोप, वायरल हुआ वीडियो

सड़क पर खड़े पुलिसकर्मियों और थानाधिकारी सीताराम खोजा ने डंपर को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने डंपर थानाधिकारी सीताराम खोजा पर चढ़ाने की कोशिश की. थानाधिकारी ने भाग कर अपनी जान बचाई.

जब पुलिस ने डंपर का पीछा करना शुरू किया तो चालक ने डंपर का पीछे का गेट खोल दिया, जिससे सड़क पर बजरी गिरना शुरू हो गई. पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही. इस दौरान स्कॉर्पियो भी पुलिस की राह में बाधा उत्पन्न करती रही.

आखिरकार 8 किलोमीटर दूर जाजीवाल ब्राह्मणन गांव के पास जाकर डंपर का टायर फट जाने के बाद पुलिस ने चालक को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम रामड़ावास निवासी राकेश पिंजा उर्फ सहीराम विश्नोई बताया है. वही पूछताछ में स्कॉर्पियो चालक की पहचान बाकिया बेरा निवासी रविंद्र माली के रूप में हुई है. सभी अवैध बजरी परिवहन कर रहे थे. पुलिस ने तीनों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. स्कार्पियो चालक रविंदर माली की पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Jan 10, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details