जोधपुर.कोरोना संक्रमण जिले में लगातार सरकारी कर्मचारियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. हाईकोर्ट के कर्मचारी, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, कलेक्ट्रेट कर्मचारी सहित लगभग सभी विभागों में यह फैल चुका है.
हाल ही में वन विभाग में भी कोरोना ने दस्तक दी है. जिससे सीधे वन विभाग के आला अधिकारी इसकी चपेट में आ गए. जिसके चलते अब विभाग ने मुख्य वन संरक्षक कार्यालय और मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव कार्यालय को तीन अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया है. मुख्य वन संरक्षक के उपवन संरक्षक प्रशासन वीरभद्र मिश्र ने यह आदेश जारी किए हैं.
जोधपुर वन विभाग कार्यालय 3 अगस्त तक बंद पढ़ेंः भोपालगढ़ कस्बे में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान, पढ़ें ब्लॉक की अन्य खबरें
जिसमें बताया गया है कि मुख्य वन संरक्षक और वन संरक्षक कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उनके अधीनस्थ समस्त कर्मचारी और अधिकारियों ने भी कोविड के खतरे को देखते हुए तीन अगस्त तक कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान कार्यालय के अति महत्वपूर्ण कार्य घर से करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने मोबाइल फोन बंद नहीं करेंगे.
पढ़ेंः कोरोना मुक्त हो चुके डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
जोधपुर में किसी सरकारी कार्यालय के आला अधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय बंद करने का यह पहला मौका है. इससे पहले कुछ बैंक शाखाएं बद हुई थी. बताया जा रहा है कि वन विभाग के कर्मचारियों की अभी जांच रिपोर्ट भी लंबित है. जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.