राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर 372 कोरोना के नये मामले, रात को निकल रही बारात पर कार्रवाई... DJ जब्त

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को जोधपुर में कोरोना के 372 मामले सामने आए, एक रोगी की मौत भी हो गई. कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना को लेकर जारी सख्त निर्देशों के बावजूद लोग काबू में नहीं आ रहे हैं. जगह-जगह आयोजनों का सिलसिला अभी भी जारी है.

jodhpur coronavirus update , jodhpur news
जोधपुर 372 कोरोना के नये मामले

By

Published : Apr 9, 2021, 1:21 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को जोधपुर में कोरोना के 372 मामले सामने आए, एक रोगी की मौत भी हो गई. कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना को लेकर जारी सख्त निर्देशों के बावजूद लोग काबू में नहीं आ रहे हैं. जगह-जगह आयोजनों का सिलसिला अभी भी जारी है.

जोधपुर 372 कोरोना के नये मामले

गुरुवार रात को देव नगर थाना क्षेत्र के मसूरिया इलाके में एक विवाह समारोह के लिए बारात निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए डीजे बजा रहे थे. जानकारी मिलने पर देव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की, लेकिन लोग नहीं माने,​ जिस धारा 144 के तहत कार्रवाई की और दो डीजे जब्त किए गए. इसके अलावा चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

पढ़ें:कोरोना पर PM मोदी की VC में बोले CM गहलोत: गांवों में संक्रमण फैलने से पहले रोकना बेहद जरूरी

इस प्रकरण में आपदा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है. इसी तरह से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम उतर ने गुरुवार रात को कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की है. नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि राज्य सरकार ने शाम 7 बजे सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने के गाइडलाइन जारी की है. 7 बजे बाद खुली रहने वाली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम ने शहर के भीतरी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र कुमार, एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने मीनाक्षी स्टील फर्नीचर, लक्ष्मी आभूषण भंडार, रमन टेलर, लक्ष्मी आभूषण भंडार, रमन टेलर एवं ताराचंद रतनलाल किराना स्टोर और चौधरी ऑप्टिकल को सीज करने की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details