जोधपुर.प्रदेश मेंबढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जोधपुर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाई जा रही है. शनिवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह खुद फील्ड में उतरे और प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों व कोविड सेंटर्स का जायजा लिया. कलेक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एक दर्जन से ज्यादा घरों में क्वॉरेंटाइन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों का जायजा लिया और उनका हाल चाल पूछा.
पढे़ं: SPECIAL : राजस्थान में वैक्सीन की किल्लत....जयपुर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम हुआ बंद
कलेक्टर ने बाकायदा मरीज के घर पहुंच कर मरीज को बाहर बुलाकर मौजूदगी देखी. उसके स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त की. इसके अलावा अपने दौरे के दौरान क्षेत्रवासियों से भी चर्चा कीय उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए कि जो पॉजिटिव मरीज घर पर नहीं हैं, होम क्वारेंटीन की पालना नहीं कर रहे हैं. उन्हें बोरोनाडा व अन्य संस्थानिक कोविड सेंटर शिफ्ट किया जाये. इसकी पालना भी शुरू हो गई. पुलिस ने ऐसे कई लोगों को घरों से सेंटर में शिफ्ट किया है साथ उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की.