जोधपुर.प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह के भाई भूपेंद्र सिंह और उसकी पत्नी सुमन कंवर को जान का खतरा है. दरअसल, आनंदपाल सिंह के छोटे भाई रूपेंद्र सिंह अभी उदयपुर जेल में बंद है और वो अपने भाई के तथाकथित फर्जी एनकाउंटर का गवाह भी है. इसी के चलते बताया जा रहा है कि उसे उदयपुर जेल में अधिकारी धमका रहे हैं और उसके साथ मारपीट भी की गई है.
उसकी पत्नी सुमन कंवर ने राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में बताया गया है कि आउदयपुर जेल में बंद आनंदपाल सिंह के छोटे भाई रूपेंद्र सिंह को जान का खतरा है. वो एनकाउंटर मामले में अपनी गवाही से मुकर जाए, इसके चलते उसे उदयपुर जेल में अधिकारी धमका रहे हैं.
इस याचिका की सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश मेहता ने प्रदेश के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, उदयपुर जेल अधीक्षक और उदयपुर आईजी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि रूपेंद्र सिंह दो वर्ष पूर्व हुए एनकाउंटर का मुख्य गवाह है. उसे और उसके परिजनों को पुलिस और प्रतिद्वंदी गिरोह नुकसान पहुंचा सकते हैं.
आनंदपाल सिंह के भाई और उसकी पत्नी की याचिका पर हुई सुनवाई पढ़ेंःबहरोड़ हवालात कांडः पुलिस ने 23 बदमाशों के खिलाफ कोर्ट में पेश किया चालान, पपला पुलिस की पहुंच से अभी भी दूर
वहीं, जेल प्रशासन ने उसे अजमेर सेंट्रल जेल से उदयपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया है. बताया जा रहा है कि 4 अगस्त को उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सहित कुछ अधिकारी उसकी बैरिक में पहुंचे और उसके साथ मारपीट की. उसे गवाही से मुकर जाने के लिए धमकाया. हाईकोर्ट ने याचिका को सुनवाई हेतु स्वीकार कर संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. मामले की सुनवाई 3 जनवरी 2020 को होगी.