जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर शोरूम संचालक हजारों लोगों के रुपए लेकर गायब हो गया. आरोपी संचालक ने लोगों को सस्ता और किश्तों में सोना या ब्याज के साथ नगद भुगतान देने का लालच दिया था. बड़ी संख्या में इस मामले में ठगे गए लोग अब थाने के चक्कर लगा रहे हैं. इसके अलावा शोरूम के बाहर भी लोगों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया.
पढ़ेंःजोधपुरः सुसराल जाते समय युवक से एक लाख रुपए की लूट...8 दिन के बाद मामला दर्ज
पीड़ितों ने बताया कि सुंदर हर माह एक हजार रुपए से पांच हजार रुपए जमा करता था. दस माह बाद दस हजार वाले को बारह हजार रुपए देता था. इसी हिसाब से अन्य को भुगतान करता था. यह क्रम पिछले लंबे समय से चल रहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में सुंदर ने किसी को भी कोई भुगतान नहीं दिया. न ही किसी कोई आभूषण दिया. लोगों को टरकाता रहा. जिसके चलते लोग भी परेशान होने लगे.
चार दिन पहले उसका शोरूम नहीं खुला. उसका फोन बंद आने लगा तो लेागों को लगा कि वह भाग गया. उसके घर गए तो माता पिता ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना देना नहीं हैं. धीरे-धीर यह साफ हो गया कि सुदंर कृष्णा के साथ भाग गया. कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी मनीष देव ने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तीनों की तलाश की जा रही है.