राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांवां री सरकार: पाली और बाड़मेर में पंचायत चुनाव के लिए 400 जवान जोधपुर से रवाना

पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारियां जोरो पर है. ऐसे में जोधपुर में प्रथम चरण में कई ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं, जिसमें 400 जवान मौके पर ड्यूटी के लिए रवाना किए गए हैं, जो कि पाली और बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और वहां से उन्हें अलग-अलग ग्राम पंचायतों में ड्यूटी करने के लिए भेजा जाएगा.

पंचायत चुनाव 2020, Panchayat Election 2020
ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 400 जवान जोधपुर से रवाना

By

Published : Jan 14, 2020, 4:08 PM IST

जोधपुर.17 जनवरी को ग्राम पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में कई ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. जिसमें पाली और बाड़मेर की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर ली गई है.

ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 400 जवान जोधपुर से रवाना

जोधपुर पुलिस कमिश्नर से लगभग 400 जवान चुनाव में ड्यूटी करने के लिए रवाना किए गए हैं. मंगलवार को जोधपुर के रातानाडा स्थित पुलिस लाइन से महिला और पुरुष जवानों को पाली और बाड़मेर के लिए अलग-अलग बसों में रवाना किया गया.

पढ़ेंः गांवां री सरकार: रामगढ़ में भरे गए नामांकन, 43 ग्राम पंचायतों में 484 सरपंचों ने पेश की दावेदारी

वहीं जोधपुर संचित पुलिस लाइन निरीक्षक बंसीलाल ने बताया कि पाली और बाड़मेर की ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर से 400 जवान मौके पर ड्यूटी के लिए रवाना किए गए हैं, जो कि पाली और बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और वहां से उन्हें अलग-अलग ग्राम पंचायतों में ड्यूटी करने के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details