राजस्थान

rajasthan

जोधपुरः तीसरे चरण में 4 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

By

Published : Mar 2, 2021, 8:19 PM IST

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. जहां जोधपुर में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग 60 वर्ष उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है.

जोधपुर में लोगों ने लगाया कोरोना वैक्सीनेशन, People put corona vaccination in Jodhpur
जोधपुर में लोगों ने लगाया कोरोना वैक्सीनेशन

जोधपुर.प्रदेश सहित पूरे देश में शुरू हुआ कोरोना वायरस के तीसरे दौर में जोधपुर जिले में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग 60 वर्ष उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहले दिन करीब 3000 लोगों को टीके लगे हैं, हम प्रयासरत है कि तीसरे चरण में जिन लोगों को टीके लगने हैं, उनका लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए.

जोधपुर में लोगों ने लगाया कोरोना वैक्सीनेशन

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में जोधपुर जिले में चार लाख लोगों को टीके लगाए जाएंगे. इसके लिए 126 साइट चिन्हित की गई है और मंगलवार से 62 साइट पर टीकाकरण प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को डीआरडीए हॉल में मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 45 वर्ष की उम्र में जिन लोगों को गंभीर बीमारियां हैं, उनका भी टीकाकरण सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जा रहा है. उसके लिए निर्धारित प्रपत्र डॉक्टर की ओर से प्रमाणित कर प्रस्तुत करना होगा.

इसके लिए सरकारी अस्पतालों में प्रपत्र उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया गया है. बुजुर्ग ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवाकर भी टीका लगवा सकते हैं. पहली डोज के लिए जो रजिस्ट्रेशन हुआ है, वह दूसरी डोज के लिए भी मान्य होगा.

पढ़ें-JP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण जिन लोगों का होना है, उन्हें इसके लिए प्रेरित करने के लिए काम शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का प्रयास होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक के व्यक्ति का टीकाकरण हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details