जोधपुर.प्रदेश सहित पूरे देश में शुरू हुआ कोरोना वायरस के तीसरे दौर में जोधपुर जिले में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग 60 वर्ष उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहले दिन करीब 3000 लोगों को टीके लगे हैं, हम प्रयासरत है कि तीसरे चरण में जिन लोगों को टीके लगने हैं, उनका लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए.
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में जोधपुर जिले में चार लाख लोगों को टीके लगाए जाएंगे. इसके लिए 126 साइट चिन्हित की गई है और मंगलवार से 62 साइट पर टीकाकरण प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को डीआरडीए हॉल में मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 45 वर्ष की उम्र में जिन लोगों को गंभीर बीमारियां हैं, उनका भी टीकाकरण सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जा रहा है. उसके लिए निर्धारित प्रपत्र डॉक्टर की ओर से प्रमाणित कर प्रस्तुत करना होगा.