जोधपुर. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में भामाशाह योजना के संचालन को लेकर जांच करवाने की घोषणा का असर सामने आने लगा है. शुक्रवार को जोधपुर के पाल रोड स्थित एक छोटे से कैंसर क्लीनिक पर संयुक्त निदेशक की अगुआई में एनएचएम की टीम ने छापा मारा.
हालांकि छापे की भनक लगने से पहले ही क्लीनिक संचालक और डॉक्टर बंद कर गायब हो गए. टीम ने क्लीनिक के मेडिकल स्टोर संचालक को बुलाकर खुलवाया और तलाश शुरू कर दी. जोधपुर संभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. युद्धवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि जयपुर से जारी एक आदेश के आधार पर उनकी अगुवाई में एक जांच कमेटी बनाई गई है, जिसने पारा कैंसर क्लीनिक पर शुक्रवार से जांच शुरू की है. उन्होंने बताया कि इस डे-केयर कैंसर क्लीनिक के संचालक ने डेढ़ साल में 7 हजार मरीजों का उपचार कर भामाशाह योजना के तहत 13 करोड़ रुपए का क्लेम उठाया है. इसमें कई तरह की गड़बड़ियां होने की संभावना है, जिसकी शिकायत होने पर जयपुर से जांच के आदेश प्राप्त हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर : पति पर दूसरी महिला को घर लाने का आरोप, पत्नी ने कर दी पिटाई