जोधपुर. रातानाड़ा थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर को पुलिस कस्टडी में बदमाश सुरेश सिंह की गोली मारकर हत्या (Suresh Singh killed in Police Custody) कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह पर शक था. जिसे पाली से हिरासत में लिया गया. दो दिन की पूछताछ के बाद जब्बर सिंह मनिहारी को गिरफ्तार (Jodhpur Police Arrested History Sheeter Jabbar Singh) कर लिया गया है.
हालांकि जब्बर सिंह ने अभी तक इस वारदात में अपनी भूमिका कबूल नहीं की है लेकिन सुरेश सिंह के मृत्यू पूर्व दिए बयान के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Jodhpur Police Arrested History Sheeter Jabbar Singh) किया है. पुलिस का शक उसके दोनों बेटों प्रवीण सिंह और भरत सिंह पर भी है जिनकी मिलीभगत से इस हत्या (Suresh Singh killed in Police Custody) को अंजाम दिया गया है. जोधपुर पुलिस लगातार जब्बर सिंह के दोनों बेटों की तलाश कर रही है.
पढ़ें- firing in jodhpur: कोर्ट में पेशी से लौट रहे आरोपी को मारी गोली, मौत