राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वर्णिम विजय मशाल पहुंची जोधपुर, सैन्य अधिकारियों ने दिया सम्मान - राजस्थान न्यूज

1971 के युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी की तरफ से प्रज्जवलित स्वर्णिम मशाल रविवार को जोधपुर पहुंची. जोधपुर स्थित सेना मुख्यालय में सेना के अधिकारियों ने सम्मान के साथ मशाल रिसीव की और उसके बाद एक औपचारिक कार्यक्रम कर मशाल को सम्मान दिया.

golden victory torch,  golden victory torch reached jodhpur
स्वर्णिम विजय मशाल पहुंची जोधपुर

By

Published : Jul 5, 2021, 12:20 AM IST

जोधपुर.भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रज्जवलित की गई स्वर्णिम विजय मशाल रविवार को जोधपुर पहुंची. जोधपुर स्थित सेना मुख्यालय में सेना के अधिकारियों ने सम्मान के साथ मशाल रिसीव की और उसके बाद एक औपचारिक कार्यक्रम कर मशाल को सम्मान दिया.

पढ़ें: वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, स्वर्णिम मशाल किया प्रज्जवलित

स्वर्णिम विजय मशाल को सेना के जवानों ने जोधपुर के प्रमुख स्थल मेहरानगढ़ व उम्मेद भवन पैलेस पर ले जाया गया. सोमवार को सेना मुख्यालय जोधपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मिन्हान्स की अगुवाई में होगा. जिसमें युद्ध से जुड़े कई पूर्व सैनिक व सैन्य अधिकारी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि 1971 के युद्ध की समाप्ति 16 दिसंबर को हुई थी. जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर को ही दिल्ली में मशाल प्रज्जवलित कर इसे रवाना किया था. जो देश के प्रमुख सैन्य केंद्रों से निकलती हुई वापस दिल्ली पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details