जोधपुर.जोधपुर के एक सीए हैं, गौरव माहेश्वरी, जिन्होंने जीएसटी नियमों का अपने तरीके से इस्तेमाल कर 30 करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी राशि का घोटाला किया. इसके लिए उसने 99 फर्जी कंपनियां भी बनाई थी.
बता दें कि गौरव को एक साल पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जोधपुर शहर के अलग-अलग 6 थानों में उसके खिलाफ मामले भी दर्ज हुए. लेकिन थोड़े इंतजार के बाद उसे जमानत मिल गई. न्यायालय से अपनी गिरफ्तारी पर रोक के आदेश लेकर वह जोधपुर से निकल गया, जिससे पुलिस के पास दर्ज अन्य मामलों में उसके खिलाफ कार्रवाई न हो सके. लेकिन जोधपुर पुलिस ने भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. न्यायालय से स्टे हटवाकर उसकी तलाश की. पिछले कई दिनों ने राजीव गांधी थाना पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन के आधार उसकी तलाश कर रही थी. हर दिन उसकी लोकेशन बदल रही थी. वह अहमदाबाद, पूणे और जयपुर के बीच कई दिनों तक पुलिस उसके पीछे भटकती रही. लेकिन आखिरकार पुलिस ने मंगलवार को उसे जोधपुर आते ही धर दबोचा.
यह भी पढ़ें:रिश्वत मामला: APO किए गए बारां जिला कलेक्टर का मोबाइल जब्त, PA के पास मिली अकूत संपत्ति
राजीव गांधी थाना प्रभारी जय किशन सोनी बताते हैं कि उसके खिलाफ रातानाडा निवासी दीपक देवड़ा ने अपना PAN नंबर इस्तेमाल करने का मामला दर्ज करवाया था. गौरव ने देवड़ा इंडस्ट्रीज के नाम से नई फर्म बनाई, जिसमें दीपक का PAN नंबर इस्तेमाल किया. लेकिन बतौर मालिक उसने अपने ड्राइवर महेंद्र के आधार कार्ड और जीमेल आईडी उपयोग में ली. पुलिस ने महेंद्र को भी गवाह बनाया है. महेंद्र ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर की नौकरी पर देने से पहले गौरव ने उससे सभी दस्तावेज हासिल किए थे, जिसका उपयोग उसने कहां किया उसे पता नहीं है.
यह भी पढ़ें:अब फ्रॉड होने पर संबंधित थाने में दर्ज करा सकेंगे शिकायत, 4 स्पेशल साइबर सेल का हुआ गठन